लालू प्रसाद पर अन्ना का पलटवार
राजदअध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने संसद में सांसदों से कहा, वे अन्ना से सीखें कि 74 वर्ष की अवस्था में बिना भोजन किए 12 दिनों का अनशन कैसे किया जाए।
हजारे के इस दावे पर कि वह 3 किमी की दौड़ लगा सकते हैं, डॉक्टरों को अन्ना की ताकत के राज का खुलासा करने के लिए शोध करना चाहिए और किताब लिखनी चाहिए।
हजारे का पलटवार
लालू की बात का जवाब देते हुए रामलीला मैदान में अन्ना हजारे ने कहा कि 10-12 बच्चे पैदा करने वाले लालू क्या जानें एक ब्रह्मचारी की ताकत क्या होती है। ब्रह्मचर्य ही मेरे अनशन की ताकत है। मैं 74 साल का हूं और आज तक मैंने किसी भी महिला को बुरी नजर से नहीं देखा। सभी मेरे लिए मां और बहन की तरह हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें