शौक-ए-दीदार अगर है तो नज़र पैदा कर। स्कूल की मिट चुकी तमाम स्मृतियों में से एक यही लाइन बची रह गई। बाकी आज तक नहीं समझ पाया कि दस बारह सालों तक स्कूल क्यों गया? बरसो से मन में कई बातों का तूफ़ान चल रहा है. दिल करता है की अब उसे शब्दों के पिरो दूँ . ब्लॉग के मंच पर पेश है मेरी अभिव्यक्ति.
रविवार, 14 अगस्त 2011
ये लो नहले पर दहला ........
राहुल गांधी "लापता", सामना में विज्ञापन
कांग्रेस राहुल गांधी लापता हैं। यह विज्ञापना छपा है शिवसेना के मुखपत्र सामना में। जैतापुर और पुणे में किसानों पर पुलिस फायरिंग की घटना के विरोध से नाराज किसान संगठन ने यह विज्ञापन दिया है। जैतापुर संघर्ष समिति और पवना मावल खोरे समिति की ओर से दिया गया विज्ञापन किसी गुमशुदा की तलाश के लिए आमतौर पर दिए जाने वाले विज्ञापनों की तरह ही है।
विज्ञापन में राहुल गांधी की उम्र, वैवाहिक स्थिति सहित कई विवरण दिए गए हैं। विज्ञापन में कहा गया है कि हर वक्त अनाप शनाप बोलकर विवादों में फंसने वाले राहुल गांधी की महाराष्ट्र के किसानों को तलाश है। विज्ञापन देने वालों को शिकायत है कि उत्तर प्रदेश के किसानों पर फायरिंग की घटना के बाद भट्टा पारसौल जाने वाले राहुल गांधी को महाराष्ट्र के किसानों की याद क्यों नहीं आ रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें