शनिवार, 3 सितंबर 2011

फिल्में नहीं छोड़ूंगी


सेलिना जेटली के शादी करने के बाद ये खबरें आने लगी थी कि क्या अन्य एक्ट्रेस की तरह वे भी फिल्मों में काम नहीं करेंगी। उनसे पहले जिन एक्ट्रेस ने विदेशों में शादी की वे वहीं बस गईं और फिल्मों से नाता तोड़ लिया था। हालांकि सेलिना का कहना है कि वे फिल्मों में काम करती रहेंगी। वे कहती हैं मेरा अपना काम छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। मैं मंुबई और दुबर्ई के बीच यात्रा करती रहूंगी। सेलिना के पति पीटर हॉग दुबई में होटल व्यवसायी हैं। पीटर से उनके अफेयर को कुछ समय हुआ था और फिर अचानक उन्होंने पीटर से शादी कर ली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें