शौक-ए-दीदार अगर है तो नज़र पैदा कर। स्कूल की मिट चुकी तमाम स्मृतियों में से एक यही लाइन बची रह गई। बाकी आज तक नहीं समझ पाया कि दस बारह सालों तक स्कूल क्यों गया? बरसो से मन में कई बातों का तूफ़ान चल रहा है. दिल करता है की अब उसे शब्दों के पिरो दूँ . ब्लॉग के मंच पर पेश है मेरी अभिव्यक्ति.
शनिवार, 3 सितंबर 2011
फिल्में नहीं छोड़ूंगी
सेलिना जेटली के शादी करने के बाद ये खबरें आने लगी थी कि क्या अन्य एक्ट्रेस की तरह वे भी फिल्मों में काम नहीं करेंगी। उनसे पहले जिन एक्ट्रेस ने विदेशों में शादी की वे वहीं बस गईं और फिल्मों से नाता तोड़ लिया था। हालांकि सेलिना का कहना है कि वे फिल्मों में काम करती रहेंगी। वे कहती हैं मेरा अपना काम छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। मैं मंुबई और दुबर्ई के बीच यात्रा करती रहूंगी। सेलिना के पति पीटर हॉग दुबई में होटल व्यवसायी हैं। पीटर से उनके अफेयर को कुछ समय हुआ था और फिर अचानक उन्होंने पीटर से शादी कर ली थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें