सोशल नेटवर्किग साइट्स पर पोस्ट की जा रही आपत्तिजनक सामग्री से सरकार खफा है। सरकार ने साफ कर दिया है कि भारतीयों की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि किसी को भी भड़काऊ सामग्री परोसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सिब्बल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार प्रेस की आजादी पर पाबंदी नहीं चाहती लेकिन सोशल नेटवर्किग साइट्स को भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
सिब्बल ने कहा कि सरकार सेंसरशिप में विश्वास नहीं रखती लेकिन किसी को धार्मिक भावनाओं को भड़काने की भी अनुमति नहीं दी जा सकती। सिब्बल ने कहा कि कुछ महीने पहले पता चला कि गूगल, फेसबुक और टि्वटर सहित अन्य सोशल नेटवर्किग साइट्स आपत्तिजनक सामग्री परोस रही है। इन साइट्स ने इससे होने वाले नुकसान को जाने बगैर आपत्तिजनक सामग्री को पोस्ट कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें