शौक-ए-दीदार अगर है तो नज़र पैदा कर। स्कूल की मिट चुकी तमाम स्मृतियों में से एक यही लाइन बची रह गई। बाकी आज तक नहीं समझ पाया कि दस बारह सालों तक स्कूल क्यों गया? बरसो से मन में कई बातों का तूफ़ान चल रहा है. दिल करता है की अब उसे शब्दों के पिरो दूँ . ब्लॉग के मंच पर पेश है मेरी अभिव्यक्ति.
शनिवार, 17 दिसंबर 2011
वीना मलिक से पिता ने तोड़ा नाता
मुम्बई। पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री वीना मलिक के परिवार ने भी अब उससे किनारा कर लिया है। न्यूड फोटोशूट के बाद चौतरफा आलोचना झेल रही वीना मलिक के पिता ने उससे सभी संबंध समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि वीना को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि खुद मलिक एक भारतीय फैशन पत्रिका के कवर पर प्रकाशित अपनी विवादित न्यूड तस्वीर को फर्जी बत रही है। वीना ने मैगजीन के सम्पादक को नोटिस भेज कर हर्जाने के रूप में 10 करोड़ रूपए मांगे हैं।
वीना के पिता मलिक मोहम्मद ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है उससे वो खुश नहीं है। मलिक ने कहा कि उन्होंने वीना से तमाम रिश्ते समाप्त कर लिए हैं। और अपनी संपत्ति से बेदखल करता हूं । मलिक ने कहा कि कोई भी महिला न्यूड तस्वीरें खिंचाने के बारे में नहीं सोच सकती और यदि उनकी बेटी ने ऎसा किया है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें