दो और तीन दिसंबर की रात यूनियन कार्बाइड से जहरीली गैस रिसाव के कारण हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस भीषण त्रासदी के गुनाहगार हैं :
1. यूका के मालिक वारेन एंडरसन
2. यूसीआईएल भोपाल के चेयरमेन केशव महिन्द्रा
3. मैनेजिंग डायरेक्टर विजय गोखले
5. वाइस प्रेसिडेंट किशोर कामदार
6. वर्क्स मैनेजर जे मुकुंद
7. असिस्टेंड वर्क्स मैनेजर डॉ. आरपीएस चौधरी
8. प्रोडक्शन मैनेजर एसपी चौधरी
9. प्लांट सुप्रीटेंडेंट केपी शेट्टी
10. प्रोडक्शन असिस्टेंट एमआर कुरैशी सहित यूका कार्पोरेशन लि. यूएसए, यूसीसी ईस्टर्न इंडिया हांगकांग और यूका इंडिया लि. कोलकाता पर मुकदमा चल रहा है। भोपाल गैस कांड के आरोपियों में से मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन, यूका कार्पोरेशन लि. यूएसए और यूसीसी ईस्टर्न इंडिया हांगकांग फरार घोषित हैं। जबकि आरपीएस चौधरी की मौत हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें