शौक-ए-दीदार अगर है तो नज़र पैदा कर। स्कूल की मिट चुकी तमाम स्मृतियों में से एक यही लाइन बची रह गई। बाकी आज तक नहीं समझ पाया कि दस बारह सालों तक स्कूल क्यों गया? बरसो से मन में कई बातों का तूफ़ान चल रहा है. दिल करता है की अब उसे शब्दों के पिरो दूँ . ब्लॉग के मंच पर पेश है मेरी अभिव्यक्ति.
शनिवार, 4 जनवरी 2014
मेरे ऑफिस में मेरी बेटी एडिटर। ……देखिये केक्टस गार्डन सैलाना केदारेश्वर। रतलाम का गुलाब चक्कर म्यूजियम जहा हजारो साल पुरानी प्रतिमाये हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें